चेतक टाइम्स

सरदारपुर – पश्चिमी क्षेत्रीय संभाग स्तरीय प्रतियोगिता शिवगढ़ में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने जिले का किया प्रतिनिधित्व

Spread the love

सरदारपुर। क्षेत्रीय संभाग स्तरीय टेबल टेनिस स्पर्धा शिवगढ़ रतलाम में 11 से 12 सितंबर तक आयोजित की गई। अश्विनी दीक्षित विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में खरगोन, रतलाम, बड़वानी, धार आदि जिलों से लगभग 130 बालक-बालिकाओं ने खिलाड़ी के रूप में भाग लिया। धार जिले के 30 बालक- बालिकाओं सीनियर, जूनियर, मिनी वर्ग ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रतिनिधित्व करते हुए सहभागिता की।

शासकीय कन्या राजगढ़ से नियति मकवाना, निधि श्रीमाली, कोमल भाबर ने मिनी वर्ग में, पायल भाबर और लक्ष्मी डोडवे ने जूनियर वर्ग में, गिलोरिया परमार, खुशी गवली, चंचल बिलबार ने सीनियर वर्ग में हिस्सा लेकर अश्विनी दीक्षित कोच टेबल टेनिस के मार्गदर्शन में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पश्चिमी क्षेत्रीय प्रतियोगिता शिवगढ़ रतलाम में भाग लेने वाले सभी बालक-बालिका खिलाड़ियों में से 30 बालक-बालिकाओं को चयनित कर विभागीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में कोच/मैनेजर के रूप में अश्विनी दीक्षित कोच बालिका वर्ग सरदारपुर धार, निसार खान कोच बालक सरदारपुर धार, हेमलता परवार, सुनीता भाबर , महेश राठौर बड़वानी, अरमान खान कोच खरगोन, जितेंद्र राठौर ,चंद्रशेखर लश्करी कुश्ती कोच बांजना रतलाम एवं जिला खेल प्रभारी अजय बेस शामिल हुए।

चयनित खिलाड़ियों को सरदारपुर एसडीएम मेघा पवार, एसडीओपी आशुतोष पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील ओस्तवाल सहित अन्य अधिकारियों ने बधाई दी।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button