अपना शहर
राजगढ़ – SDM व SDOP अगुवाई में निकला फ्लैग मार्च, पुलिसबल ने जनता को भयमुक्त होकर त्योहार मनाने का दिया संदेश
राजगढ़। त्योहारों को देखते हुये आज प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा राजगढ़ नगर मे फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भयमुक्त होकर सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने का संदेश दिया गया। पुलिस थाने से एसडीएम मेघा पंवार, एसडीओपी आशुतोष पटेल की अगुवाई मे पुलिस बल कदमताल करते हुए निकला। इस दौरान नगर परिषद, राजस्व विभाग एवं विद्युत मंडल का अमला भी मौजूद रहा।
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया की फ्लैग मार्च के द्वारा जनता को संदेश दिया गया है की आप सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए। एसडीओपी पटेल ने कहा की पुलिस तंत्र इस दौरान सक्रियता के साथ कड़ी नजर रखे हुये है। सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। आपने कहा की सरदारपुर, राजोद एवं अमझेरा मे भी फ्लैग मार्च निकाला गया है।