राजगढ़ – प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नगर परिषद ने 76 पौधों का रोपण करते हुए हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया
राजगढ़। शासन द्वारा संचालित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘ अभियान में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजगढ़ नगर के बाबाजी के कुंए पर 75 पौधों का रोपण नगर परिषद सीएमओ आरती गरवाल के निर्देशन में किया गया। वही वार्ड क्रमांक 5 और संजय कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश भी कराया गया।
इस अवसर पर शासकीय कन्या उमावि की छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षिकाओं सहित नगर के नागरिक व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से रैली का आयोजन भी पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार हुआ। स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। बालिकाओं ने अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखते हुए नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें। दोपहर करीब 12 बजे नगर परिषद कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
कार्यक्रमों में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सीएमओ गरवाल, पार्षद रमेश राजपूत, चिंटू चौहान, पार्षद प्रतिनिधि नीलेश सोनी, लेखापाल सुरेंद्र सिंह पंवार, देवेंद्र मालवीय, राजकुमार ठाकुर, सुरेंद्र सांखला, मांगीलाल यादव सहित नगर परिषद के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।