राजनीति

सरदारपुर – लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी से कांग्रेस में आक्रोश, प्रकरण दर्ज करने हेतु दिया आवेदन

Spread the love

सरदारपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीतसिंह बिट्टु एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराजसिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणी के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं विधायक प्रताप ग्रेवाल के निर्देश पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा मंगलवार को सरदारपुर थाने पर आवेदन देकर शीघ्र ही प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है।

आवेदन मे बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीतसिंह बिट्टु ने 15 सितंबर 2024 को सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी है उनके विरुद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए, केन्द्रीय राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि वे हिन्दुस्तानी नही है उन्हें देश से प्रेम नही है एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराजसिंह द्वारा 16 सितंबर 2024 को इन्दौर मे कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर वन आतंकवादी है ना तो इनका कोई धर्म है, इन्हें किसी के साथ सारोकार नही है हिन्दुस्तान से इनका कोई लेना देना नही है। जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है, उनकी दादी स्व. इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रगो मे उनका ही रक्त बह रहा है वह सच्चे देश भक्त है उनके प्रति अपशब्दो का सार्वजनिक रूप से प्रयोग कर उनका अपमान किया गया है।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा आवेदन सौंपकर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीतसिंह बिट्टु एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराजसिंह पर भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कठोर से कठोर दंड दिलाये जाने की मांग की है। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, पार्षद बबलु सोनेर, दिनेश यादव, हीरालाल, विष्णु चौधरी, धीरज पाटीदार, ब्रजपालसिंह सिसौदिया, लक्की सोनगरा (बिश्नोई), विपीन डांगी सहित अन्य मौजूद रहे।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button