चेतक टाइम्स

राजगढ़ – पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर श्री गणपति अम्बिका युवा मंच द्वारा भव्य रूप से मनाया जाएगा नवरात्रि महोत्सव

3 अक्टूबर को निकलेगी ज्योति कलश यात्रा, प्रतिदिन होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

Spread the love

राजगढ़। नगर के अति प्राचीन पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी (बावड़ी) मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीगणपति अम्बिका युवा मंच एवं महिला मंच द्वारा श्री शारदीय नवरात्रि महोत्सव 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक भव्य रूप से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर को लेकर मंदिर पर तैयारियां की जा रही। आकर्षक साज सज्जा के साथ ही विद्युत सज्जा भी मंदिर पर हो रही। नवरात्रि महोत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो के साथ ही नगर की माता-बहनों द्वारा मंदिर प्रांगण में गरबा रास किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत ज्योति कलश यात्रा से होगी। आयोजन को लेकर मंच के सदस्य तैयारियों में जुटे हैं।

3 अक्टूबर को निकलेगी ज्योति कलश यात्रा –
श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश सिसोदिया ने बताया कि माताजी मंदिर के बाल ब्रम्हचारी श्री नारायण स्वामी, प.पू. गुरुदेव ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज, आचार्य हेमंत भारद्वाज एवं शास्त्री कृष्णा भारद्वाज की निश्रा में 9 दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। आयोजन के तहत प्रथम दिन 3 अक्टूबर गुरुवार को ज्योति कलश यात्रा निकलेगी।

जिसके लाभार्थी राज ऋषभ ग्रुप रहेगा। ज्योति कलश यात्रा दोपहर 3 बजे माताजी मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा के नगर भ्रमण के पश्चात कलश एवं ज्योति की स्थापना के साथ ही नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत होगी। प्रतिदिन विभिन्न लाभार्थियों द्वारा मातारानी की आरती के पश्चात गरबा रास प्रारंभ होगा। नौ दिवसीय आयोजन में गुजरात के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा गरबों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

4 स्थानों पर एलईडी से होगा सीधा प्रसारण –
श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के सचिव अंतिमसिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आद्य शक्ति मां नवदुर्गा की 11 फिट ऊंची प्रतिमा के लाभार्थी श्री साँवरिया ग्रुप रहेगा। इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव में होने वाले धार्मिक आयोजनो एवं गरबा रास का नगर में 4 स्थानों पर एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में होने वाले गरबा रास में नगर की माता-बहनों से शामिल होने की अपील भी की जा रही है। नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरणों मे हैं, नगर के धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से नवरात्रि महोत्सव को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।


नवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के संयोजक धीरज बोराणा, गोपाल सोनी, नारायण राठौड़, गणेश पाटिदार, विपिन पाण्डेय, लोकेन्द्र सोलंकी एवं मंच के पंकज बारोड़, योगेश कमेडिया, सचिन यादव, श्याम कुशवाह, सचिन परदेशी, विक्रम बारोड़, धन्नालाल वर्फ़ा, रवि परमार, सुरेश जाट, लक्ष्मण अगलेचा, अमित कमेडिया सहित अन्य सदस्य तैयारियों में जुटे है। उक्त जानकारी श्री गणपति अम्बिका युवा मंच के मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति ने दी।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button