क्राइम

रापी लगाकर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश : राजगढ़, सरदारपुर एवं सायबर सेल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार, 2 लूट एवं 2 चोरी सहित कुल 5 वारदातों का हुआ खुलासा

Spread the love

राजगढ़। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर रापी लगाकर लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग को राजगढ़, सरदारपुर एवं सायबर सेल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। बदमाश शातिर तरीके से रापी लगाकर घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भूरिया निवासी टांडा सहित कुल चार अपराधियों को पकड़ा हैं, बदमाश मोहब्बत पर पांच मामलों में फरार स्थाई वारंट भी जारी हो चुके थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाख 38 हजार रुपए नगद सहित घटनाओं में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।

दरअसल गत दिनों मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने संपत्ति संबंधित अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में लगातार अनुभाग सरदारपुर के थाना क्षेत्रों में फरार ईनामी अपराधियों एवं शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं। इसी क्रम में पिछले कुछ समय से अनुभाग सरदारपुर में रापी लगाकर घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी से लूट व चोरी की दो-दो घटना सहित कुल 5 वारदातों का खुलासा हुआ हैं।

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि बदमाश सुनसान अंधेरे स्थानों एवं हाईवे पर ब्रीज व अंधेरी जगहों पर रोड पर लोहे की राड एवं पत्थर की बडी गिट्टी को घिसकर नुकीली करके उसके नीचे मिट्टी का आधार बनाकर रोड के अंधेरे स्थानों पर बिछा देते जिससे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पंचर हो जाते हैं। जिससे कारण गाड़ियां रूकने पर अचानक हमला कर आरोपियों द्वारा लूटपाट की जाती हैं।

इन वारदातों को दिया था अंजाम-
एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि पहली घटना में फरियादी दुर्गेश अपने दोस्त राजेन्द्र के साथ ईको गाडी से बोरी से इंदौर गया था। पुन वापस चालनी होकर बोरी जा रहे है थे कि बलेडी बडौदिया रोड पर रात्रि करीब 10 बजे अचानक बदमाश आए व गाडी की चाबी छीनकर 10 हजार नगद, मोबाइल फोन, चांदी का कडा लेकर फरार हो गए थे।

दूसरी घटना में फरियादी दीपक पिता रमेश दांगी राजगढ़ से पिकअप में गुड भरकर दसई लाबरिया दुकानों पर देने के लिये गया था दुकानों पर गुड देकर गुड के पैसे लेकर वापस राजगढ आ रहा था कि ग्राम पसावदा पुलिया के पास पिकअप पंचर होने से स्टेपनी लगाकर बदल रहा था, इसी बीच अचानक बदमाश आए व गाडी सहित नगदी 38 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। तीसरी घटना में चालक कार लेकर इंदौर से सवारी लेकर टाण्डा जा रहा था कि झिर्णेश्वर फाटा सरदारपुर के पास मोड में पत्थर पडे हुए थे। चालक ने डर के कारण गाडी रिवर्स करी तो झाड़ियों में अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थर मारे गए थे।

थाना प्रभारी संजय रावत के अनुसार समस्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सरदारपुर एवं राजगढ पुलिस द्वारा समन्वय बनाकर विवेचना कर बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भुरिया, रेमला पिता गुमान भुरिया, कमालिया पिता अन्नु भुरिया व अमरु पिता जीविया भुरिया को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों को अपराधों में पृथक-पृथक कार्यवाही करते हुए नगदी एक लाख 38 हजार रुपए व 4 मोबाईल, 1 मोटर सायकल जप्त किए गए।

बदमाश मोहब्‍बत पर सात अपराध, रेमला पर सात अपराध, कमलिया पर पांच व अमरु पर दो प्रकरण दर्ज है। बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी प्रदीप खन्‍ना, संजय रावत, साइबर सेल प्रभारी सउनि भेरुसिंह देवडा, रामसिंह गौर व प्रआर सर्वेश सिंह सोलंकी व आरक्षक प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button