चेतक टाइम्समनोरंजन

“बागी 2” के इस गाने की वजह से मुसीबत में फंसे बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ, मिला नोटिस

Spread the love

नई दिल्ली।  बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बागी 2 के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहे हैं। खासतौर पर इसका गाना श्मुंडियाश् आज कल पार्टियों की शान बना हुआ है। लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म के मेकर्स इसी गाने की वजह से मुसीबतों में फंस गए हैं। बता दें कि इस गाने को एक बार फिर से नए अंदाज में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के साथ फिल्माया गया है। लेकिन अब गीतकार चरनजीत सिंह माकड़ ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर इस गाने को लेकर केस कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 5 करोड़ रुपए की मांग भी की है।
गौरतलब है कि चरनजीत सिंह ने फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान, सिंगर नवराज हंस, पलक मच्छल, टाइगर श्रॉफ, म्यूजिक लेबल टी-सीरीज, म्यूजिक कंपोजर संदीप शिरोडकर, लिरिसिस्ट जिनी दीवान को लीगल नोटिस भेजा गया है। उन्होंने सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी और इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी लिमिटेड को भी इस मामले में अप्रोच किया गया है। गौरतलब है कि इस गाने को वर्ष 1996 में सिंगर लभ जंजुआ ने गाया था। वहीं इस गाने के बोल चरनजीत सिंह माकड़ ने लिखे थे। यह गाना उसन समय भी काफी लोकप्रिय हुआ था।
अब चरनजीत ने आरोप लगया है कि इस गाने का रीमिक्स बनाने से पहले उनसे कोई परमिशन नहीं ली गई थी। हालांकि वर्ष 2002 में भी इसका रीमिक्स बनाया गया था जिसे ब्रिटिश-पंजाबी सिंगर रजिंदर सिंह राय ने भांगड़ा बीट्स के साथ पेश किया था। इस गाने भी खूम धूम मचाई थी। लेकिन खबरों के मुताबिक इसके बाद लभ जंजुआ और माकड़ ने गाने पर कॉपिराइट ले लिया, जिसके बाद उनकी रजामंदी के बिना इस गाने को किसी भी भाषा में बनाया जाना गैरकानूनी माना जाएगा।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button