ब्रेकिंग

सरदारपुर – ग्राम बोरखली में सरदारपुर- बदनावर हाइवे पर कार व बाइक की हुई भिडंत, हादसे में 8 वर्षीय बालिका समेत 3 लोगों की हुई मौत

सरदारपुर। सरदारपुर-बदनावर हाइवे पर ग्राम बोरखली के समीप सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 8 वर्षीय नातिन की मौत हुई है। वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारपुर-बदनावर मार्ग पर राजोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरखली में कार क्रमांक जीजे 10 टीवाय 2842 की सामने से आ रही बीना नम्बर की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 8 वर्षीय बालिका अंशु पिता विजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 48 वर्षीय कलाबाई पति शांतिलाल निवासी कोटड़ा चारण ने सरदारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वही गंभीर घायल 50 वर्षीय शांतिलाल निवासी कोटड़ा चारण को धार रैफर किया गया। इस दौरान शांतिलाल की भी रास्ते में मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अकलीबाई पति वीरसिंह को सरदारपुर से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनो में भिड़त इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग तक खुल गए। घटना की जानकारी मिलते ही राजोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक सोलंकी ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। एक महिला घायल है उसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!