सरदारपुर। लंबे समय के बाद जामदा-भुतिया के बदमाशो ने राजोद थाना क्षैत्र में रविवार-सोमवार की दरमियान रात्रि मे खेत में जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक को बांध कर ट्रेक्टर चोरी कर पुलिस को चुनौती दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना के महज 10 घंटे के भीतर ही चोरो के गढ में योजनाबद्ध तरीके से पहुंचकर चोरी गया ट्रेक्टर बरामद किया।
सरदारपुर क्षेत्र में चोरी का यह पहला मामला होगा जब पुलिस बदमाशों का गढ़ कहे जाने वाले जामदा-भुतिया में घुसकर चोरी गया ट्रैक्टर छुडा लाए। पुलिस को आता देखकर बदमाश चोरी कर लाया गया ट्रेक्टर छोड कर भाग निकले।

आधा दर्जन बदमाशो ने की थी वारदात –
जानकारी के अनुसार राजोद थाना क्षैत्र के गांव खुंटपला में खेत पर श्यामलाल ग्रेवाल एक किसान के खेत पर रात्रि मे हकाई-जुताई कर रहा था। तभी करीब 2 बजे आधा दर्जन बदमाशो ने ट्रेक्टर चालक से मारपीट कर उसे पेड़ से बांधकर ट्रैक्टर चुरा कर भाग गए। ट्रैक्टर चालक अपने आप को मुक्त कर गांव में पहुंचा और ट्रैक्टर मालिक कांतिलाल पिता चंपालाल को घटना की जानकारी दी। जिंसके बाद सोमवार सुबह करीब 6 बजे राजोद थाने पर वारदात की सुचना दी। कुछ देर बाद राजोद टीआई हीरूसिंह रावत घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीओपी विश्वदिपसिंह परिहार को अवगत करवाया।
6 थानों का 50 से अधिक का बल पहुंचा भूतिया-जामदा –
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों को पकडने के निर्देश दीए। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के मार्गदर्शन मे एसडीओपी विश्वदिप सिंह परिहार केेे नेतृत्व में टीम गठित कर 50 से अधिक की संख्या में हथियारों से लैस पुलिस बल मुखबिर के बताये गये रूट पर पुलिस टीम बदमाशों के गढ जामंदा-भूतिया की और रवाना हुई। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस बल जामदा भुतिया मे दबिश देने में सफल रहा और चोरी गया ट्रेक्टर को बरामद किया।

संभवत सरदारपुर अनुभाग मे यह पहली वारदात होगी जिसमे पुलिस ने बदमाशों के गढ जामदा-भुतिया मे महज 10 घंटे के भीतर चोरी के माल को बरामद करने में सफलता हासिल की।
कार्यवाही में एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के साथ राजोद टीआई हीरूसिंह रावत,अमझेरा टीआई रविन्द्र कुमार बारिया, टांडा टीआई संजय रावत, बाग टीआई कैलाश चौहान, क्राइम ब्रांच के रामसिंह गौड़, रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भईडिया के साथ राजोद, सरदारपुर, राजगढ़ के पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।