ब्रेकिंग

सरदारपुर – योग दिवस पर होने वाले आयोजन को लेकर बैठक हुई संपन्न, SDM आशा परमार ने दिए विभिन्न निर्देश

सरदारपुर। 21 जून को योग दिवस के आयोजन को सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम आशा परमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सभी कार्य समय पर संपादित करवाए।

उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बीईओ लाभु चारण एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अनीता मंडलोई रहेंगे। संजय दीक्षित व्यायाम अनुदेशक सीएम राइस सरदारपुर योगासनों के अभ्यास को देखते हुए अन्य समस्त सहभागी उसे दोहराएंगे।

बैठक में तहसीलदार मुकेश बामनिया, जनपद सीओओ मलखान सिंह कुशवाहा, विकासखंड योग प्रभारी अश्विनी दीक्षित, सीबीएमओ डॉ. अरुण मोहरानी, सरदारपुर सीएमओ यशवंत शुक्ला, बीआरसी बी.एस भंवर, अजय तोमर, हिमांशू नागोरिया सहित अन्य मौजूद रहे

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!