ब्रेकिंग

राजगढ़ – मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर पेड़ पर दिखा अजगर, 8 फिट लंबे अजगर को वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

राजगढ़। मोहनखेड़ा जैन तीर्थ में पेड़ पर अजगर देखे जाने के बाद वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया। वन विभाग द्वारा 8 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया है।


वन परिक्षेत्र सरदारपुर के रेंजर शैलेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मोहनखेडा जैन तीर्थ में अजगर होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही अजगर के रेस्क्यु हेतू दल का गठन किया जाकर दल को मौका स्थल पर भेजा गया। उक्त अजगर एक पेड पर चडा हुआ था। उक्त अजगर को दल द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यु कर वनक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोडा गया।

रेंजर शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा बताया गया की इस वर्ष अब तक करीब 10 अजगरों का सफल रेस्क्यु किया जाकर सुरक्षित वन क्षेत्र में छोडा गया है। राजगढ़ क्षेत्र, रेलिया डेम, पॉवर ग्रीड के आस-पास के क्षेत्र में अजगर की संख्या पिछले कुछ समय से अधिक बडी हुई है। रेंजर द्वारा लोगो से अपील की कहीं पर भी कोई वन्य प्राणी दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दे। रेस्क्यु दल में अमनसिंह टेगोर वनपाल, मनीषपालसिह राठोर वनरक्षक, मनीष पंवार वनरक्षक, अकरमसिंह भुरिया वनरक्षक, सुरेंद्र सोलंकी वनरक्षक सहित अन्य शामिल रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!