सरदारपुर। ग्राम अमझेरा से लापता हुई युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला हैं, युवती को गांव का ही युवक अपने साथ धार लेकर आया था। आरोपी नुर मोहम्मद पिता शहजाद खान ने हिंदू नाम रखकर युवती से बातचीत की, आरोपी ने युवती से रेप करते हुए धर्म बदलने का दबाव भी बनाया था। पूरे मामले में युवती को दस्तेयाब करने के बाद पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है।
अमझेरा थाने पर 30 सितंबर को युवती के गुम होने को लेकर परिजनों ने सूचना दी थी। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश करते हुए इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित रेस्टोरेंट पहुंचा, जहां से युवती को दस्तयाब किया गया था। युवती ने पुलिस को बयान में बताया कि बाजार आते समय आरोपी गोलु उर्फ नुर मोहम्मद पिता शहजाद खान निवासी नाना घाट अमझेरा का मिलता जुलता रहता था। पहले आरोपी ने अपना नाम गोलु अमझेरा का रहने वाला बताया था और पीड़िता को पसंद करने एवं शादी करने का झांसा दे रहा था। कुछ दिनों से आरोपी परेशान कर रहा था। दिनांक 29 सितंबर को शाम करीब 04 बजे गोलु उसकी मोटरसाईकल बलेडी लेकर गया जहां से पीड़िता को बैठाकर राजपुरा पेट्रोल पंप तक लेकर गया था। इसके बाद युवती व आरोपी दोनों धार पहुंच गए थे।
जान से मारने की दी धमकी –
आरोपी नुर मोहम्मद पीडिता को सोनु रेस्टोरेंट के पहले एक खेत में लेकर गया था और दो बार गलत काम (बलात्कार) किया था। पीडिता ने पूरी घटना घर बताने की बात कही तो आरोपी ने जान से मारने की धमी देकर बोला कि मेरा नाम गोलु उर्फ नुर मोहम्मद पिता शहजाद खान है। अब मै तुझे रखुंगा तुझे मेरे साथ रहना है मुझसे शादी करके मेरा धर्म अपनाना पडेगा। आरोपी ने धर्म बदलने के लिए पीडिता पर दबाव बनाया था।
एएसपी धार पारुल बेलापुरकर ने बताया कि पीडिता को दस्तेयाब करके बयान दर्ज किए गए, जिसमें पीडिता ने गलत काम करने की बात बताई है। आरोपी गोलु नाम बताकर बातचीत कर रहा था, इसी आधार पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।