राजगढ़। सोने का बिस्किट दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को आवेदक पीयूष पिता अमृतलाल राठौड़ निवासी बड़ी खट्टाली जिला आलीराजपुर के साथ सोने के बिस्किट दिलाने का बोलकर आरोपी 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर भाग गए थे।
इस मामले में धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर के निर्देश पर व एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 7 आरोपियो को गिरफ्तार पहले ही कर लिया था वही प्रकरण में फरार आरोपी रितेश उर्फ नाना पिता गेंदालाल राठौर निवासी टांडा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उससे 10 हजार रुपये जप्त किए हैं। आरोपी रितेश से घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी में राजगढ़ थाने के एसआई निहालसिंह दंडोतिया व कीर्तनसिंह नायक, एएसआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक अंकित, अमर चौधरी, जयेंद्र जादौन, दिलीव व अजित गुर्जर की भूमिका रही हैं।


















