राजगढ़। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को राजगढ़ सहित विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे मतदाता सूची अद्यतन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे फॉर्म वितरण और प्राप्ति की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने बीएलओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना सुनिश्चित किया जाए और जिन मतदाताओं के नाम, पते या अन्य विवरण में त्रुटियां हैं, उन्हें सही किया जाए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और प्रत्येक दिन की प्रगति की समीक्षा की जाए। इस दौरान सरदारपुर एसडीएम सलोनी अग्रवाल, तहसीलदार मुकेश बामनिया सहित अन्य मौजूद रहे।


















