सरदारपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की इकाई के संयुक्त दल द्वारा सीएम राइज स्कूल सरदारपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार एवं गुड टच एंड बेड टच के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
इस अवसर पर सांख्यिकी अन्वेषक दुर्गा सोलंकी ने उपस्थित सभी को पॉस्को एक्ट एवं बाल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों एवं किशोरों को यह भी समझाया कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की अनुचित घटना घटती है, तो उसे छुपाने के बजाय सही माध्यम से रिपोर्ट करना क्यों आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त अमित शिंदे (यूनिसेफ)द्वारा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी और सभी को बताया कि यह नंबर बच्चों के लिए आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत मदद प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। कार्यक्रम में बाल विवाह की रोकथाम, दत्तक ग्रहण प्रक्रिया और उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला गया।


















