सरदारपुर। मतदाता सूची के गहन पुनःनिरिक्षण के कार्य ने गति पकड़ ली हैं। बीएलओ घर-घर दस्तक देकर गणना पत्रक का कार्य संपन्न कर रहे है। सरदारपुर विधानसभा में एसआईआर का कार्य 60 फीसदी से अधिक हो गया हैं हालांकि 63 ऐसे बूथ हैं जहां एसआईआर के कार्य का प्रतिशत बहुत कम हैं। जिनपर एसडीएम सलोनी अग्रवाल लगातार समीक्षा कर उन मतदान केंद्रों के प्रतिशत को बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।
इसी के तहत रविवार को राजगढ़ के संजय कॉलोनी व थाने के पीछे कैंप का आयोजन किया गया। कैंप रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चला। इस दौरान तहसीलदार मुकेश बामनिया, पटवारी राजेन्द्र सोनी, बीएलओ मुकेश मालवीया, सुपरवाइजर देवकरण सिह राठौर सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसडीएम सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूची के गहन निरीक्षण का कार्य प्रगति पर हैं। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रो में पहुँचकर कार्य के प्रगति की समीक्षा की जा रही हैं। जिन मतदान केंद्रों के कार्य का प्रतिशत कम हैं उन्हें आवश्यक निर्देश देकर कार्य मे गति लाने को कहा गया है ताकि समय सीमा में कार्य पूरा हो सकें।
एसडीएम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 17 मतदान केंद्रों पर एसआईआर का कार्य 90 फीसदी से अधिक हो गया हैं। एसआईआर के कार्य की प्रगति को लाने के लिए सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के साथ ही बीएलओ की बैठक ली गई है तथा संगठनों से कार्य मे सहयोग करने की अपील की गई हैं।


















