सरदारपुर। राजगढ़ में शादी समारोह से धार के लिए लौट रहे जैन परिवार के चार पहिया वाहन पर रविवार रात्रि करीब 9 बजे भेरुचोकी के समीप पथराव किया गया। जैन परिवार की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया तथा सरदारपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक धार निवासी जैनम ललित नाहर अपने परिवार के साथ राजगढ़ में शादी समारोह से अपने घर धार के लिए रविवार रात्रि में जा रहे थें। तभी इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर भेरुचोकी के समीप अज्ञात बदमाशों ने वाहन को देखकर अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिससे वाहन के कांच फुट गए तथा अंदर परिवार सहम गया।
हालांकि जैनम ने सूझ-बूझ दिखाते हुए गाड़ी को तेज रफ्तार में वहां से भगाते हुए कुछ दूरी पर स्थित पैट्रोल पंप पर जाकर वाहन को खड़ा कर दिया तथा डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची सरदारपुर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशो की तलाश भी की गई। जैनम ने बताया कि बदमाश ओढे हुए थे। जैसे ही वाहन को देखा उन्होंने पथराव शुरू कर दिया था। वाहन में पूरा परिवार सवार था गनीमत की कोई जनहानि नहा हुई है। वही सोमवार को अज्ञात बदमाशों पर कार्यवाही के लिए सरदारपुर थाने पर आवेदन दिया गया हैं।


















