राजगढ़ – मेला मैदान से नगर परिषद का पानी का टैंकर चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

राजगढ़। नगर में मेला मैदान क्षेत्र से नगर परिषद राजगढ़ का पानी का टैंकर को चोरी करने वाले आरोपी को राजगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया हैं।

राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि 6 जनवरी की रात्रि में राजगढ़ में मेला मैदान में मेला स्थल से अज्ञात बदमाश नगर परिषद का पानी का टैंकर चुराकर ले गए थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर तथा एएसपी पारुल बेलापुरकर व एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कंजरोटा रोड़ पर एक लाल रंग के मेसी कंपनी के ट्रैक्टर जिंसके पीछे हरे रंग का टैंकर था उसे रोका गया। तथा ट्रेक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस को आरोपी सत्यम पिता राधू निनामा उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोरखेड़ी थाना अमझेरा ने बताया कि उसने एक बाल अपचारी के साथ टैंकर चोरी किया व टैंकर को कोई पहचान नही पाए इसलिए उस पर हरे रंग की पुताई कर दी थी। पुलिस ने आरोपी सत्यम को गिरफ्तार किया है व बाल अपचारी को निरुद्ध कर ट्रैक्टर व चोरी किया गया टैंकर जप्त किया हैं।


उक्त कार्रवाई में राजगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर व जितेंद्र सांखला, प्रधान आरक्षक नीरज मिश्रा, आरक्षक दिलीप, सैनिक रतन व जगदीश की भूमिका रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!