धार – रतन बिजनेस हब द्वारा आयोजित ट्रेड फेयर का हुआ समापन, जूनियर अमिताभ ने गुदगुदाया, दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने लगाए अपने स्टॉल

धार। रतन बिजनेस हब में इंदौर की एक इवेंट कंपनी द्वारा आयोज‍ित आयोजित पांच दिवसीय ट्रेडफेयर का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस ट्रेड फेयर में दो दर्जन से अधिक कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे, जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बुकिंग और डिलीवरी प्रमुख आकर्षण रही। ट्रैड़फेयर में बच्‍चों के गेम जोन, फूड स्‍टॉल के साथ अन्‍य मनोरंजन की गतिविधियां भी हुई जिसमें शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लिया।

ग्राहकों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं – विभिन्न बैंकों के स्टॉलों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। ग्राहकों ने कम ब्याज दरों पर वाहन खरीदने का लाभ उठाया। कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि इस तरह के ट्रेड फेयर का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए क्योंकि इससे ग्राहकों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल जाती हैं।

धार्मिक और मनोरंजक गतिविधियां – ट्रेड फेयर में प्रतिदिन भगवान रामलाल के चलचित्र का पूजन किया जाता था। बच्चों के लिए गेम जोन और फूड स्टॉल भी लगाए गए थे। अंतिम दिन जुनियर अमिताथ बच्‍चन ने अलग ही मनोरंजन से लोगो को खुब हंसाया। ट्रैड़फेयर में लाईव सिंग‍िग प्रोगाम में किया गया जिसे लोगो ने बहुत सराहा। ट्रैडफेयर में क्‍ले आर्ट के साथ स्‍कैच आर्ट, टेटू का भी लोगो ने लुत्‍फ उठाया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!