राजगढ़ – तिरला में पॉवर ग्रिड पर कर्मचारी को बंधक बनाकर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार, पुलिस ने लाखों का माल किया जप्त

राजगढ़। ग्राम तिरला में पॉवर ग्रिड पर कर्मचारी से मारपीट कर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को राजगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल 4 बदमाश फरार हैं।

सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने पुलिस थाने पर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना दिनांक 19 – 20 सितम्बर की दरमियान रात ग्राम तिरला में पॉवर ग्रिड पर अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारी से मारपीट कर उसे बंधक बनाकर नगदी रुपये, कॉपर वायर, विद्युत सामान व ऑइल निकालकर लूट कर ले गए थे। मामले में राजगढ़ थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात बदमाशों को पकड़ने हेतु धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर तथा एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट करने वाली गैंग के 3 आरोपी कंजरोटा रोड़ पर खड़े है। जिन्हें गिरफ्तार करने पर उन्होंने अपना नाम लालू पिता खेलू उम्र 21 निवासी कालीदेवी थाना टांडा, शोएब पिता वाहिद उम्र 29 साल निवासी पटेल मार्ग राजगढ़ व करण पिता शांतिलाल उम्र 26 निवासी ग्राम अमोदिया बताया। तीनो आरोपियो ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने कबूल किया।

4 आरोपी फरार, लूट का माल जप्त
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी वीरू पिता कांजी निवासी ढाकनबारी, रुमाल बामनिया निवासी ढाकनबारी, जालम पिता नेतिया निवासी कालीदेवी थाना टांडा व मगरसिह पिता कालिया निवासी कालीदेवी थाना टांडा फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। वही गिरफ्तार आरोपियों से लुटे गए विद्युत ट्रांसफार्मर के कॉपर वायर व अन्य विद्युत सामान कीमत 9 लाख रुपये व घटना में शामिल टैंपू वाहन क्रमांक एमपी 11 जेडजी 5307 कीमत 5 लाख रुपये का जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी लालू व शोएब के विरुद पूर्व में विभिन्न थानों पर तीन-तीन अपराध दर्ज हैं।

लूट की वारदात के खुलासे में राजगढ़ थाने के उप निरीक्षक निहाल सिह दंडोतिया, सहायक उप निरीक्षक सैय्यद अहमद व सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, रामकरण चौहान, आरक्षक सर्वेश सोलंकी सायबर सेल धार, आरक्षक राकेश सिंघार, दिलीप, जयेंद्र, अमित बामनिया, अंकित, राकेश बघेल व सुनील मौर्य की भूमिका रही हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!