सरदारपुर। ग्राम बिछिया व बड़ोदिया के 18 किसानों के खेतों से अज्ञात बदमाश विद्युत केबल, पाइप, स्टार्टर व मोटर पंप चुराकर ले गए हैं। चोरी किए गए सामान की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। चोर इतने शातिर थे कि वे कई स्थान पर विद्युत केबल मेसे तांबे के तार निकालकर ले गए व प्लासिटक के कवर खेतो में ही छोड़ गए। किसानों द्वारा सरदारपुर थाने आवेदन सौपकर बदमाशो को पकड़ने की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार किसान सुरेश पिता गोपाल पाटीदार, नागेश पिता रतनलाल पाटीदार, नंदिया पिता चंदिया मेड़ा, गेंदिया पिता चंदिया मेड़ा, भारत पिता बालू भूरिया, ओंकार पिता मांगीलाल कटारा, अर्जुन पिता मोहन अमलियार, महेश पिता मोहन अमलियार, कैलाश पिता मसु पारगी, दुला पिता मसु पारगी, तोलाराम पिता बिजिया पारगी, प्रकाश पिता बिजिया पारगी, प्रदीप पिता मांगीलाल भूरिया, राकेश पिता शंकर भूरिया, पारस पिता कालू अमलियार, शंकर पिता देवा मावी, ढेबरा पिता जलिया भीलाला तथा महेश पाटीदार के खेतों से विगत रात्रि में अज्ञात बदमाश विद्युत मोटर पंप, विद्युत केबल, स्टार्टर, पाइप आदि सामग्री चुराकर ले गए है।
किसानों का कहना है कि चोरों द्वारा की गई वारदात से किसानों में भय का माहौल व्याप्त है। उक्त बदमाशो को तत्काल पकड़कर कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए। किसानों के अनुसार 2 लाख रुपये से अधिक की सामग्री चुराकर बदमाश में ले गए हैं।



















