सरदारपुर – धार में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई आईटीआई कौशल कॉलेज की छात्राएं, प्रदर्शनी शाला में मुख्यमंत्री के सामने दिखाया अपने प्रशिक्षण का हुनर

सरदारपुर। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं पैन आईआईटी अलमुनी रीच फॉर इंडिया फाउंडेशन की ओर से संचालित शासकीय आईटीआई कौशल कॉलेज सरदारपुर जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से रोजगार से जोड़ना है। पुरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 240 छात्राएं इस संस्थान में अध्ययनरत हैं, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

यहां की छात्राएं धार में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी शाला के निरीक्षण करने पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने छात्राओं ने थ्रिडी प्रिंटर, पिक एंड पैलेस मशीन एवं वेल्डिंग सेमुलेटर पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। बालिकाओं के हुनर देख मुख्यमंत्री जी ने सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आदिवासी बालिकाओं के लिए ईस तरह के और कई कौशल कॉलेज राज्य के पिछड़े जिलों में खोले जाएंगे।

प्रदर्शनी शाला में परम फाउंडेशन द्वारा भोपाल से आए मीनाक्षी कुमार, कृष्णा कुमार, कॉलेज डायरेक्टर सेवानिवृत्त कैप्टन संदिप गोस्वामी, क्षेत्रीय समन्वयक राहुल रंजन सिंह, दिव्या भुरिया, एडमिन बिरेंद्र सिंह एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!