सरदारपुर। सिविल हॉस्पिटल में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण मोहरानी के निर्देशन में मलेरिया रथ रैली एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मलेरिया रथ रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया। रैली के माध्यम से जनमानस को डेंगू रोग को नियंत्रित करने की जानकारी दी गई। साथ ही मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू मच्छर को नही पनपने देने कि समझाइश भी दी गई। साथ ही डेंगू शपथ का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान डॉ. नितिन जोशी, डॉ. सचिन द्विवेदी, डॉ. अनिल पाटिदार, डॉ. आयुषी मित्तल, डॉ. दीपक सोलंकी, बीपीएम राजू गडरिया, सोहन पाटिदार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। उक्त जानकारी विभाग के जितेंद्र चौधरी द्वारा दी गई।