सरदारपुर। ग्राम मिंडा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आता हैं, इस बात की शिकायत गांव के सरपंच ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से की। कलेक्टर तुरंत हरकत में आए व स्थानीय अधिकारियों की एक टीम को औचक निरीक्षण के लिए स्कूल भेजा। जहां पर शिक्षक यशवंत बिलवार शराब के नशे में अधिकारियों को मिला। ऐसे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा में शिक्षक का मेडिकल करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट अब से कुछ देर पहले प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है। इसी आधार पर शिक्षक को निलंबित किया गया है।
यह हैं मामला –
ग्राम मिंडा के सरपंच मायाराम मेडा ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को शिकायत की थी। जिसमें बताया कि प्राथमिक शिक्षक यशवंत बिलवार स्कूल में शराब पीकर आता हैं, साथ ही स्कूल में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं से मारपीट भी करता है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सरदारपुर एसडीएम आशा परमार, बीईओ सुनील कुमार ओस्तवाल सहित अधिकारियों का दल दोपहर के समय स्कूल पहुंचा।
जहां पर शिक्षक यशवंत बिलवर, रश्मि चौहान, नेहा चौहान, राकेश पटेल निरीक्षण के दौरान मिले। एसडीएम परमार ने सबसे पहले स्कूलों के शिक्षकों के कथन लेकर बिलवार के बारे में जानकारी ली। शिक्षकों ने कथन में मारपीट व शराब पीकर आने की बात को स्वीकार किया।
बच्चों ने बताई सच्चाई–
जांच के दौरान यह बात सामने आई कि 10 दिन पहले शिक्षक बिलवार ने कक्षा- दो में अध्ययनरत श्रुति डामोर को गिलास फेंक कर मारा था, जिससे मासूम बच्चीं को सिर के बाईं ओर चोट आई थी। स्कूल में पढने वाली कक्षा-दो के छात्र अमित कटारे, सुनिल गुडिया, मुस्कान दांगी से भी टीम ने चर्चा की। बच्ची ने कथन में श्रुति के साथ हुई घटना की सच्चाई बताई, जिसे भी कथन में अधिकारियों के दल ने दर्ज किया है।
पूर्व में हो चुकी शिकायत –
गांव के सरपंच मायाराम मेडा ने शिक्षक के इस प्रकार के व्यवहार को लेकर पूर्व में भी शिकायत की थी, किंतु उसकी सुनवाई नहीं हुई थी। ऐसे में सरपंच गांव के ग्रामीणों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। विभाग ने पंचनामा, मेडिकल रिपोर्ट व शिकायत सहित कथन के आधार पर ही शिक्षक बिलवार को निलंबित किया है।
सरदारपुर एसडीएम आशा परमार ने बताया कि स्कूल में शिक्षक के शराब पीकर आने की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल पहुंचे थे। मौके पर शिक्षक नशे में पाया गया। साथ ही प्रतिदिन शराब पीकर आने की भी बात सामने आई। शिक्षक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा में मेडिकल करवाया गया। जिसमें शिक्षक शराब के नशे में पाया गया। शिक्षक पर अनुशासनात्कम कार्रवाई की जा रही है।