सरदारपुर। प्रदेश के शिक्षको की प्रमुख समस्या पुरानी पेंशन लागु करने पर सरकार की कोई कार्यवाही प्रचलित नही है यह जानकारी सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा मे दिसंबर माह के सत्र मे लगाए गए प्रश्न के जवाब मे स्कुल शिक्षा मंत्री उदय प्रतापसिंह द्वारा लिखीत मे दी गई। साथ ही अतिथि शिक्षको को भी नियमित करने के लिए कोई कार्यवाही प्रचलित नही है।
विधायक ग्रेवाल द्वारा प्रश्न के माध्यम से पूछा गया था कि शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापक संवर्ग का नवीन शिक्षक संवर्ग मे संविलियन किया गया है तो उनकी नियुक्ति दिनांक 01 जुलाई 2018 से क्यो मानी जा रही है जबकि शासकीय सेवा मे उनकी मूल नियुक्ति दिनांक अलग है और क्रमोन्नती मे मूल नियुक्ति दिनांक को ही मान्य किया जा रहा है लेकिन ग्रेजुएटी के प्रकरण अधिकारियो द्वारा रोके जा रहे है शिक्षको का ग्रेजुएटी मे आर्थिक नुकसान हो रहा है। शिक्षको को ग्रेजुएटी का लाभ लेने के लिए न्यायालय का सहारा लेना पड रहा है जिसमे शिक्षको का आर्थिक एवं समय दोनो का ही नुकसान हो रहा है।
विधायक ग्रेवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग आई.एफ.एम.एस. पोर्टल पर शासकीय सेवा मे नियुक्ति दिनांक को अंकित नही कर रहा है जिससे कर्मचारियो मे भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है। प्रश्न के माध्यम से विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शिक्षको की समस्या हल करने का प्रयास किया गया।