सरदारपुर – SDM मेघा पँवार ने संकुल प्राचार्यो एवं जन शिक्षकों की ली बैठक, दिए विभिन्न निर्देश, कहा- लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

सरदारपुर। एसडीएम कार्यालय के सभागृह में एसडीएम मेघा पंवार ने विकासखंड शिक्षा विभाग सरदारपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षकों से एसडीएम ने बिंदुवार चर्चा करते हुए शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करने व सभी स्कूलों की सघन मॉनिटरिंग करने एवं पाई जाने वाली कमियों के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम मेघा पँवार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित हो तथा मीनू अनुसार ही सभी संस्थाओं में मध्यान्ह भोजन दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एमपी टास पर छात्रवृत्ति की प्रगति रिपोर्ट देवें तथा परीक्षा परिणाम सुधार करने का प्रयास किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कार्रवाई होना तय है। उन्होंने कहा कि बताए गए कार्य को समय सीमा में पूर्ण कर प्रतिवेदन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पर सौपा जाए।

बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर सुनील कुमार ओस्तवाल, बीआरसी बीएस भंवर, प्राचार्य जेपी मानधनिया, सोना मौर्य प्राचार्य, अश्विनी दीक्षित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!