सरदारपुर। एसडीएम आशा परमार ने सरदारपुर अनुभाग अंतर्गत ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए पेयजल व्यवस्था संबंधी बैठक लेकर आगामी ग्रीष्म ऋतु में की जाने वाली पेयजल व्यवस्था के संबंध बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सरदारपुर, नगर परिषद सरदारपुर, नगर परिषद राजगढ़ की समीक्षा की गई।
एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम की अध्यक्षता में सरदारपुर अनुभाग अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों नगर परिषद के लिए आगामी ग्रीष्म भर के लिए गोविंदपुरा जलाशय में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में एसडीओ जल संसाधन विभाग एवं नगर परिषद सरदारपुर व राजगढ़ सीएमओ को निर्देश दिए गए तथा ग्रामीण क्षेत्रों के संबंध में स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए।
बैठक में आगामी ग्रीष्म में पेयजल संकट की स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चयनित संभावित पेयजल समस्या ग्रस्त ग्रामों एवं बसाहटों को लेकर चर्चा की गई तथा पेयजल समस्या से निजात पाने हेतु नवीन नलकूप खनन एवं हैंडपंप स्थापना कार्य, जल स्तर से बंद हैंडपंप में पाइप बढ़ाने तथा सिंगल फेस पॉवर पंप लगाने संबंधी कार्य योजना को लेकर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित नलजल योजनाएं भी चालू रहे जिसके संबंध में विस्तृत से चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में एसडीओ पीएचई नवल सिंह भूरिया, उपयंत्री विनोद महाजन, सीएमओ राजगढ़ आरती गरवाल, सीएमओ सरदारपुर यशवंत शुक्ला, एसडीओ जल संसाधन एमए सिद्धिकी, जनपद पंचायत सरदारपुर से अजय तोमर, हेमंत राठौड़ आदि उपस्थित रहे।