सरदारपुर। एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम मेघा पंवार द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत FST ,VST, VVT और SST से संबंधित अधिकारियों-कर्चारियो की बैठक ली गई। बैठक में एसडीएम पंवार तथा तहसीलदार मुकेश बामनिया द्वारा सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपना-अपना दायित्व पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए।
वही मास्टर ट्रेनर जेपी मानधन्या के द्वारा सभी टीमों को उनके उत्तरदायित्व का वाचन कर प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में सभी दल से संबंधित नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी के साथ ही नारायण काग, अनिल खपेड, गंभीर सिंह गोयल, हेमंत राठौड़, शशांक सुले, धनराज नगरे सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्विनी दीक्षित द्वारा दी गई।