सरदारपुर – SDM आशा परमार ने बीईओ, प्राचार्य व जनशिक्षकों ली बैठक, कहा- छात्रावासों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन से वरिष्ठ कार्यालय को भेजें

सरदारपुर। एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य व जनशिक्षको की एसडीएम ने बैठक ली। बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर एसडीएम ने समय-सीमा मे कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम आशा परमार ने बोर्ड परीक्षाओ की तैयारीयो को लेकर प्राचार्यो से जानकारी लेकर कहा कि बोर्ड परीक्षाओ के लिए माकूल इंतजाम किए जाए। शाला व छात्रावासो का निरीक्षण कर उसके प्रतिवेदन से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करवाया जाए। इसके साथ ही छात्र छात्राओ की छात्रवृत्ति, अपार आयडी, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, जीर्ण शीर्ण भवन, धरती आंबा, एमपी टास, सीएम हेल्पलाइन, मध्यान्ह भोजन निरीक्षण, शिक्षक विहीन शाला, भवन विहिन शाला आदि कार्य को गम्भीरता से समय-सीमा मे पूर्ण करे।

बैठक मे प्रमुख रूप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लाभुचारण, प्राचार्य जे.पी. मान्धन्या, जनशिक्षक शंकर जाट सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!