ब्रेकिंग

सरदारपुर – SIR तहत के सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में 52 प्रतिशत से अधिक कार्य हुआ पूरा, 1 लाख 22 हजार 927 गणना पत्रक हुए ऑनलाइन, घर-घर दस्तक दे रहे बीएलओ

सरदारपुर। विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर में मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने और पात्र नागरिकों के नाम शामिल करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर दस्तक देकर कार्य में जुटे हैं। इस अभियान से डुप्लीकेट एंट्री, पते में बदलाव, मृत मतदाताओं के नाम हटाने और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को भी दुरुस्त करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। आयोग का उद्देश्य है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटे नहीं और कोई व्यक्ति दो स्थानों पर वोटर ना रहे।

वही सरदारपुर एसडीएम सलोनी अग्रवाल, तहसीलदार मुकेश बामनिया एवं ब्लाक लेवल अधिकारी लगातार ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर एसआईआर कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। राजस्व विभाग के पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, गाम पंचायत सचिव आदि भी एकजुट होकर कार्य में सहयोग कर रहे हैं।

सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 32 हजार 870 पंजीकृत मतदाता हैं। एसआईआर के तहत अब तक करीब 1 लाख 22 हजार 927 गणना पत्रक मतदाताओं से भरवाकर आनलाइन हो चुके हैं, जो 52.79 प्रतिशत कार्य चुका है। सरदारपुर विधानसभा सभा क्षेत्र में 273 मतदान केंद्र है।

बीएलओ सुबह से ही मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर जानकारी एकत्रित कर पत्रक में भरकर आनलाइन कार्य कर रहे हैं। वहीं महिला मतदाताओं की जानकारी में परेशानी आने से बीएलओ महिला के माता-पिता से दुरभाष पर चर्चा कर जानकारी ले रहे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!