सरदारपुर। मतदाता सूचि गहन पुनरीक्षण में 100 फीसदी कार्य को समय सीमा से पहले पूरा करने वाले बीएलओ को एसडीएम द्वारा सम्मानित किया गया हैं।
सरदारपुर विधानसभा के 273 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी हैं। समय सीमा में कार्य को पूरा करने के अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जा रहें है। वही सरदारपुर विधानसभा के 10 बीएलओ द्वारा समय सीमा से पहले ही काम को पूरा कर दिया गया हैं।
इनकी इस उपलब्धि पर बुधवार को एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम सलोनी अग्रवाल की उपस्थिति में बीएलओ शंभूलाल सिंघार, ओमप्रकाश अराड, राधे सिंह मकवाना, रमेशचंद्र पग्गी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, जीवन कुमार पाटीदार, संजय डाबी, जालमसिंह गुलज़ार तथा विक्रम सोलंकी को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। एसडीएम सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दस बीएलओ ने समय सीमा के पहले एसआईआर का कार्य पूर्ण कर दिया हैं। इसलिए इनका सम्मान किया गया हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार मुकेश बामनिया, निर्वाचन शाखा प्रभारी हेमंत राठौड़, अनोखीलाल चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।


















