सरदारपुर - विधानसभा

सरदारपुर – विधानसभा चुनाव का चुनावी शोरगुल थमा, मतदान के लिये तैयारियां पुर्ण, महाविद्यालय परिसर से मतदान दलों को होगी सामग्री वितरित

Spread the love

सरदारपुर। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार तैयारी पूर्ण कर ली गई है। श्री राजेंद्रसूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ से इस बार मतदान दलों को सामग्री वितरण कर मतदान केंद्रों के लिये रवाना किया जायेगा। बुधवार को बसों के अधिग्रहण के साथ महाविद्यालय परिसर मे सामग्री वितरण के लिए पूरी व्यवस्था कर तैयारियां पूर्ण कर ली गई। वही शाम 5 बजते ही चुनावी शोर गुल भी थम चुका है।

सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र को 26 सेक्टर में बाट कर 273 मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 51 रूट बनाए गए हैं। इस बार व्यवस्था में बदलाव कर महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।

महाविद्यालय परिसर में मतदान दलों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 16 नवंबर को सुबह मतदान दलों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के साथ सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। मतदान दलों द्वारा सामग्री का मिलान करने के पश्चात रूट अनुसार बसों में सवार होकर अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचेंगे।

इधर, अधिग्रहण की गई 65 बसो का बुधवार दोपहर से आना प्रारंभ हो गया है। बसों को महाविद्यालय परिसर पर रूट अनुसार खड़ा किया जा रहा है। मतदान दलों को मतदान केंद्र पहुंचाने वाले वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस रहेंगे।

रिटर्निंग अधिकारी राहुल चौहान के मार्गदर्शन में सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुकेश बामनिया की उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सेक्टर अनुसार टेबल कुर्सी को लगाकर मतदान दलों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। दल के अधिकारियों को सेक्टर अनुसार अपनी टेबल पर बैठना होगा जहां मतदान केंद्र अनुसार सामग्री का वितरण किया जाएगा।

273 मतदान केंद्रों पर लगभग 1200 कर्मचारियों को तैनात कर चुनावी चुनावी व्यवस्था को सुचारू संचालित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अश्विनी दीक्षित ने बताया कल सामग्री वितरण सुचारू रूप से हो सके उसके लिए वृद्ध स्तर पर तैयारी की गई है। इस अवसर पर आशीष राठौर नायब तहसीलदार, सामग्री वितरण नोडल अधिकारी सुनील कुमार ओस्तवाल बीईओ सरदारपुर, मास्टर नोडल अधिकारी जे पी मानधानिया एवं पूरी टीम तैनात रहेगी।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button