Homeक्राइमदसाई - अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप वाहन...

दसाई – अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप वाहन से जप्त की 1 लाख से अधिक की शराब, आरोपी फरार

नरेन्द्र पंवार @ दसाई। आदर्श अचार संहिता के दौरान पुलिस चौकी दसई थाना अमझेरा द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब जप्त की है।

धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा धार जिला के सभी थाना चौकियों पर अवैध शस्त्र, अवैध शराब कारोबारीयों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी के तहत सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल एवं थाना प्रभारी अमझेरा संजय सिंह बैस के निर्देशन में रात्री दसाई चौकी प्रभारी दसई राजू मकवाना एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मांगोद-कानवन रोड स्थित भेवरिया कुआं के पास से पिकअप वाहन से वाहन क्रमांक MP09 GG 2287 में रखी 30 पेटी अवेध देशी प्लेन मदिरा शराब कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपये की जप्त कि गई। घटना स्थल से आरोपी चालक फरार है। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।

कारवाई मे चौकी प्रभारी दसई उपनिरीक्षक राजू मकवाना, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद वैष्णव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक ईश्वरसिंह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक गुलाबसिंह खपेड, आरक्षक राजू, सैनिक रितुराज चौहान का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!