राजोद। राजोद से राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चारभुजा गड़बोर के लिये गुरुवार सुबह 8 बजे पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ। पैदल यात्रियों ने अपनी यात्रा ढोल ढमाको के साथ आनंद मंगल हुनमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की पश्चात नगर के सभी मंदिरों के दर्शन कर यात्रा प्रमुख मार्गों से निकली। इस दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत की गया। वही स्वल्पाहार ओर केशरिया दूध भी प्रसाद के रूप में बाटा गया। शोभायात्रा का समापन भेरूजी मंदिर पर हुआ। जहाँ सभी इष्ट मित्रों रिश्तेदारों व ग्रामवासियों ने पैदल यात्रियों को पुष्प माला पहनाकर शुभ यात्रा की कामना कर विदा किया। 15 दिवसीय पैदल यात्रा संघ में रिंगनोद, राजोद, डही, रतलाम, नागदा, दलौदा के 50 भक्तो का जत्था गया। पैदल यात्री बंटी बाहेती ने बताया कि यह पैदल यात्रा 550 किलोमीटर की होकर यात्रा 15 दिन की रहेगी, करीब आठ जगह रात्रि विश्राम होगा, यात्रा चारभुजा गढ़बोर देव झुलनी ग्यारस पर पहुंचेगी, जहां सभी यात्री चारभुजा नाथ का पूजन व दर्शन वंदन करेगे। यात्रा का पहला पड़ाव जाबड़ा में रहेगा। जहाँ जहां रात्रि विश्राम होगा वहां प्रतिदिन भजन संध्या के साथ कोरोना से बचाव व टीकाकरण को लेकर लोगो को जागरूक किया जायेगा।
चारभुजा नाथ यात्रा सफल करे