स्वास्थ्य
सरदारपुर – उप जेल में बंदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, दवाइयां भी की गई वितरित
सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर द्वारा सब जेल सरदारपुर में परिरुद्ध बंदियों के जांच एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समस्त बंदियों को उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाते हुए दवाइयां वितरित की गई।
डॉ. राहुल कुलथिया, डॉ. दीपक सोलंकी, डॉ. बंटी, डॉ. शिवांगी जोशी, डॉ. अनुकृति, पप्पू एचआईवी काउन्सलर, निर्मला बिलवाल, लेब टेक्निसियन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक जेल अधीक्षक संजय कुमार परमार, एएसआई अम्मन प्रसाद श्रीवास सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहा।