सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री व कोविड-19 के धार जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने दौरा किया। मंत्री श्री दत्तीगांव ने केंद्र पर डॉक्टरों से चर्चा की एवं कोरोना संक्रमित मरीजों को होने वाली परेशानियों के संबंध में बात की गई। इस दौरान केंद्र पर ऑक्सीजन सिलेंडर तथा डिजिटल एक्सरे मशीन की कमी के विषय पर मंत्री श्री दत्तीगांव ने 5 ऑक्सीजन सिलेंडर आज शाम तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजे जाने तथा जल्द ही डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाने की बात कही। साथ सरदारपुर के क्षेत्र के उन गांवों में जहाँ कोरोना संक्रमित मरीज, वहा पर सेनेटाइजर का छिड़काव करवाने के निर्देश दिए। डॉक्टरों द्वारा रैपिट किट खत्म होने की जानकारी देने पर मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा की जल्द ही कीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। मंत्री श्री दत्तीगांव सरदारपुर-बदनवार रोड़ स्थित आईटीआई कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर भी पहुचे। जहाँ उन्होने कोरोना मरीजो के बेहतर इलाज एवं कोरोना के प्रति जागरूकता हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, सीबीएमओ डॉ. शिला मुजालदा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, डॉ. नोशाद नकवी, बीपीएम राजू गडरिया, बीईई संजय सिगार सहीत सरदारपुर भाजपा मण्डल अखिलेश यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक गर्ग आदि मोजूद रहे।
सरदारपुर – प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कोविड केयर सेंटर का दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
RELATED ARTICLES
Good job