

राजोद। जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। नगर में बुधवार रात 8 बजे से चार दिन का कोरोना कर्फ्यू का प्रशासन के अमले के द्वारा पूर्ण मुशतेदी के साथ शुरू किया गया तथा जैसे-जैसे अधिकारियों के वाहनों का काफिला नगर में आगे बढ़ता चला गया। वैसे-वैसे बाजारों को बंद होता देखा गया तथा अनावश्यक भीड़ भी कम होती चली गई। कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाओ के तहत सब्जी, दूध, दवाई सहित अन्य दुकाने खुली रही। पुलिस-प्रशासन के वाहन भी भ्रमण पर निकले। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडिओपी रामसिंह मेड़ा, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार, टीआई बीएस वसुनिया सहित पुलिस बल मौजूद रहा।