सरदारपुर-अमझेरा। ग्राम अमझेरा के महाराव बख्तावरसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय अमझेरा में स्कूली छात्र-छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया।नेत्र परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा की नेत्र चिकित्सा सहायक प्रियंका साधु द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में महाराव बख्तावरसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 38 छात्र-छात्राएं एवं शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय से 21 छात्राओं को चश्मे के नंबर पाए गए।
जिन्हें आगामी माह में शासन द्वारा प्राप्त चश्मे का वितरण स्वास्थ्य विभाग एवं जिला अंधत्व निवारण समिति धार द्वारा किया जाएगा। स्कूली नेत्र परीक्षण शिविर में महाराव बख्तवारसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से प्राचार्य रमेश प्रसाद दोहरे, सैफुद्दीन शेख, राघवेंद्र कमरिया, ममता परिहार ,अजय शर्मा, राजेश शर्मा ,खुशबू शर्मा तथा शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय से प्रधान अध्यापिका वैशाली देशमुख का नेत्र प्रशिक्षण में सहयोग रहा।