Homeउड़ती खबरउड़ती खबर: खुद का वर्चस्व बनाने के बजाए वाट्सअप पर राजनिति करते...

उड़ती खबर: खुद का वर्चस्व बनाने के बजाए वाट्सअप पर राजनिति करते ये स्वयं भू उम्मीदवार…

रमेश प्रजापति,राजगढ़। परिषद चुनाव आगे बड़ने के आधिकारिक घोषणा नही हुई लेकिन संभवत ही परिषद चुनाव आगे बड़ गए है। राजगढ़ नगर परिषद चुनाव की सुगबुगाहट में कई स्वंय भू उम्मीदवार पैदा हो गए थे। जो अपने आप का परिषद चुनाव में प्रबल दावेदार बताने में कोई कमी नही छोड़ रहें थे। लेकिन अब चुनाव आगे बड़ने की स्थिती में कई उम्मीदवार उल्टे पैर अपने -अपने काम पर लग गए है लेकिन छुट भैया नेता वाट्अप पर राजनिति करने से बाज नही आ रहें है। किसान आंदोलन के दौरान बंद हुई इंटरनेट व्यवस्था के चलते बड़े दिनों बाद उड़ती खबर आई है। जो राजगढ़ के स्वयं भू उम्मीदवार की वाट्सअप पर राजनिति की छोटी मानसीकता को लेकर आई है। राजगढ़ के स्वयं भू उम्मीदवार जो अपने आप को कांग्रेस की और से प्रबल दावेदार बताते है वे इन दिनों वाट्सअप पर राजनिति कर रहें है। खुद का भले कोई वर्चस्व ना हों लेकिन महोदय वाट्सअप पर टांग खिचने वाली राजनिति का जमकर लुफ्त उठा रहें है। ज्यादा कुछ राजनिति की परिभाषा का पता तो नही है लेकिन हां इतना जरूर है पहले स्वयं का वर्चस्व बनाओं फिर खुलकर राजनिति करों। वाट्सअप पर राजनिति करने से क्या होंगा नेता जी कभी एक आद बार जनता के बिंच ही पहुंच जाओं उनकी समस्या सुनने के लिए। यू वाट्सअप पर पोस्ट डालने से आपको राजगढ़ की जनता अध्यक्ष थोड़ी ही बना देंगी। माना की आप अपने पार्टी के कुछ पद लेकर आराम से विराजमान हों लेकिन दिन- रात आपकी वाट्सअप की राजनिति इन दिनों नगर के बुद्धीजिवीयों की भी समझ में नही आ रही है। नगर में कही बड़ा सा गड्ढा हो गया है तो आप उसका फोटो खिचकर वाट्सअप पर डाल रहें जिससे क्या वह गड्ढा खत्म हो जायेगा। श्रीमान अगर आपको इतनी ही चिंता है तो धरातल पर आईए और जिम्मेदारों को परेशानियों से वाकिफ करवाईयें। अब दस्तक देते मानसुन के साथ हमें आपकी वाट्सअप वाली राजनिति में सुधार का इंतजार रहेगा। नही तो उड़ती खबर का क्या है.. आप चलने दो अपनी छोटी मानसीकता के साथ वाट्सअप की राजनिति चुनावी मौसम में फिर मुलाकात हो जाएगी। नेता जी आपको उड़ती खबर पर गुस्सा तो आ रहों होगा पर इसकी आदत है सच को सच बया करना… उड़ती खबर की नौ क्लेम… नौ ग्यारंटी… अगले बुधवार फिर पढ़े उड़ती खबर….

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!