राजगढ़। बीती रात्रि करीब 9:30 बजे नगर की राजेंद्र कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर 33 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने 3 नामजद सहित कुल 7 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि में शहर की राजेंद्र कॉलोनी में राजेंद्र कॉलोनी के निवासी भूपेंद्र उर्फ गोलू झुंजे को पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने पत्थरों से मारपीट करते हुए पिस्टल से फायर किए। घटना के बाद गोलू झुंजे को मानव सेवा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। मृतक गोलू के परिजन उसे देर रात्रि उसे जिला चिकित्सालय धार लेकर पहुंचे। जहां आज शव का पीएम किया जाएगा।
डॉक्टर एमएल जैन ने मौत की पुष्टी करते हुए बताया कि पीठ में गोली लगी थी तथा रक्त स्राव अधिक होने के कारण मृत्य हो गई है।
3 नामजद सहित 7 लोगो पर प्रकरण दर्ज –
सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि बीती रात्रि राजगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। मामले में 3 नामजद तथा तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियो ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर हत्या की है।