सरदारपुर। स्पोर्ट्स क्लब की प्रतिभाशाली खिलाडी ज्योति चौहान का चयन क्रोएशिया मे अंतराश्ट्रीय लीग के लिए हुआ है यह सरदारपुर क्षेत्र के लिये एक बहुत गौरव की बात है कि अब सरदरपुर की इस बेटी का अंतराश्ट्रीय स्तर पर भी नाम होगा, ज्योति चयनित होने वाली भारत देश की एकमात्र फुटबॉल खिलाडी है। ज्योति चौहान के चयन पर क्षेत्र के नागरिको व क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की अध्यक्षता में दिनांक 4 सितंबर, रविवार को रात्रि 9 बजे बस स्टैण्ड सरदारपुर द्वारा सरदारपुर स्पोर्ट्स क्लब एवं देश प्रेमी मित्र मण्डल सरदारपुर द्वारा संयुक्त रूप से सम्मान समारोह आयोजित कर ज्योति चौहान का सम्मान किया जाएगा।