

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुक्रवार को कोविड सेंटर सरदारपुर का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमितो के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं कोविड प्रभारी डाॅ. एमएल जैन से उपलब्ध संसाधनो, जरूरतमद संसाधनो एवं सामग्री के संबंध मे चर्चा कर सरदारपुर तहसील मे लगातर बढते कोरोना संक्रमितो के उपचार के लिए संक्रमितो की मांग पर विधायक निधी से 5 लाख रूपये के रेमडेसिविर इंजेक्शन की स्वीकृति के लिए जिला कलेक्टर धार को पत्र जारी किया है। साथ ही विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मरीजो के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी कर क्षेत्र के वेल्डिंग वर्क्स संचालको से अपना ऑक्सीजन सिलेण्डर अस्पतालो को प्रदान करने की अपील की है। पूर्व मे भी विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा 09 अप्रैल को जिला कलेक्टर धार को पत्र सौंपकर सरदारपुर मे ऑक्सीजन की पूर्ति की मांग की गई थी एवं विधायक ग्रेवाल द्वारा 12 अप्रैल को जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सरदारपुर मे कोविड सेंटर प्रारंभ करने की मांग की थी। साथ ही विधायक ग्रेवाल द्वारा विगत दिवस सरदारपुर अस्पताल मे 20 बेड की व्यवस्था भी करवाई गई थी। कोविड सेंटर के निरीक्षण के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, मण्डलम अध्यक्ष अंबर गर्ग, पार्षद प्रतिनिधी परवेज लोदी भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी ने दी।