Homeअपना शहरराजगढ़ - पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, नियमों का उल्लंघन करने वालों...

राजगढ़ – पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की कार्रवाई

राजगढ़। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार रात्रि 8 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की गई है। जिसके चलते गुरूवार को नगर के बाजार सुने रहे। फल, सब्जी सहित जरूरी चीजों की दुकाने ही खुली रही। साथ ही कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। दोपहर 12 बजे लगभग पुलिस-प्रशासन ने नगर में  फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से घर में ही रहने की अपील की। इस दौरान जिन दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था उन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की। साथ ही बेवजह घुमने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।  फ्लैग मार्च में सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, तहसीलदार पीएन परमार, थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, पटवारी धवड़ सहीत पुलिस बल मौजूद रहा। इधर, फ्लैग मार्च के बाद अधिकारियों ने नगर के मानव सेवा हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!