चेतक टाइम्सझाबुआ जिला
सारंगी – साप्ताहिक हाट-बाजार पर रहा प्रतिबंध, पुलिस बल के साथ चौकी प्रभारी ने भ्रमण कर लोगो से की अपील
सारंगी। कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सारंगी में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा। हाट-बाजार के प्रतिबंध की सूचना पहले ही ग्राम पंचायत द्वारा मुनादी करवा कर दे दी गई थी। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों से वाली भीड़ भी नही रही। सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया की साप्ताहिक हाट-बाजार पूर्णतः प्रतिबंधित रहा। पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण कर लोगो से घर मे ही रहने की अपील की गई। बिना मास्क के घूमने वालों को सख्त हिदायत भी दी गई।