सारंगी। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वैच्छिक बंद का व्यापारियों ने समर्थन करते हुए गुरुवार को सुबह से बाजार में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कुछ दुकानें खुलीं रहीं, लेकिन लोगों ने उनसे दूरी बनाए रखी। ग्रामीणों ने बताया है कि कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए नागरिक भी बेताब हैं। स्वैच्छिक बाजार बंद को समर्थन देकर नागरिकों ने यही स्पष्ट किया है। व्यापारियों और दुकानदारों, नागरिकों ने पूरा समर्थन दिया है। यह स्थिति कुछ सप्ताह तक बनीं रही, तो कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में जरूर सफल होंगे। स्वैच्छिक बंद के दौरान पुलिस प्रशासन भी अर्लट रहा। सुबह से ही ग्राम में मुनादी करके मास्क लगाने की ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई।
सारंगी – स्वैच्छिक बाजार बंद को मिला लोगों का समर्थन
RELATED ARTICLES