राजगढ़। नगर के भानगढ़ रोड मानव सेवा हॉस्पिटल के पीछे अनाज व्यापारी के गोडाउन से चोरी किए गए सोयाबीन की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में राजगढ़ थाना पुलिस ने चार आरोपीयों को गिरफ्तार कर धार व राजगढ़ से चोरी का माल बरामद किया है।
राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि घटना दिनाक 01 नवंबर को फरियादी अनाज व्यापारी निखिल कापडिया निवासी राजगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि भानगढ़ रोड़ मानव सेवा हॉस्पिटल के पीछे स्थित गोडाउन से सोयाबीन व चने अज्ञात बदमश चुराकर ले गए है। प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीतसिंह बाकलवार के निर्देशन में तथा सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेतृत्व में टीम बनायी गई। पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मेला मैदान राजगढ़ में पिकअप वाहन क्रमांक UP 14 FT 2538 मे सोयाबीन भरकर कुछ लोग बेचने के लिये घुम रहे है जिस पर आरोपी जंगलसिंह पिता बालसिह कटारा उम्र 30 साल निवासी टाण्डाखेडा दसई, राधेश्याम पिता भागीरथ कटारा उम्र 25 साल निवासी सदर, हंसराज पिता रामसिहं गामड उम्र 25 साल निवासी टाण्डाखेडा हाल मुकाम संजय कॉलोनी राजगढ, राहुल पिता रमेश ताड उम्र 19 साल निवासी टाण्डा खेडा दसई थाना अमझेरा को गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से 20 क्विंटल सोयाबीन व 5 कट्टे चने तथा धार मण्डी से चोरी किये 32 कट्टे लहसुन के जप्त किए। आरोपियो से करीब तीन लाख रुपये का चोरी का माल व एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप क्रमांक व एक स्प्लेण्डर बाइक भी जप्त की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय रावत, उपनिरीक्षक पृथ्वीराजसिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक सुनिल राजूपत व अर्जुनसिंह पटेल, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, प्रकाश, सिरदार, आरक्षक सत्यपाल, दिलीप, अमित, सुनिल व विरेन्द्र का योगदान रहा हैं।