धार जिला

सरदारपुर – 2 मार्च को अमझेरा आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ अमझेरा में किया भ्रमण

Spread the love

सरदारपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 2 मार्च का धार जिले का दौरा लगभग तय हो चुका है। गुरुवार को संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया, आईजी अनुराग सिंह एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने धार एवं अमझेरा का भ्रमण किया। सुबह करीब 11 बजे अधिकारियों ने धार मे हेलीपैड स्थल, सभा स्थल एवं रोड शो के प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया। उसके उपरांत विभागीय अमले के साथ अधिकारी अमझेरा पहुंचे। जहां पर उन्होंने अमका-झमका मंदिर के समीप बनने वाले हेलीपैड, मंदिर परिसर एवं बस स्टैंड स्थित महाराव बख्तावर सिंह के महल का निरीक्षण किया।

संभाग आयुक्त भयडिया ने चर्चा के दौरान बताया की मुख्यमंत्री मोहन यादव 2 मार्च को धार आयेगे उनके दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये निरीक्षण किया गया है। सीएम धार मे हेलीकॉप्टर से आएंगे जहा पर जन आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से रोड शो करेगे। वही जनजातीय उत्सव का आयोजन कर सभा का आयोजन होगा। जिसमें सभी हितग्राहियों को आमंत्रित कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का वितरण प्रदेश के हितग्राहियों को मंच से करेंगे।

यहा से कार्यक्रम के उपरांत हेलीकॉप्टर से अमझेरा जाएंगे जहां पर अमका-झमका माता मंदिर के समीप बने हेलीपैड पर उतरेंगे तथा अमका-झमका मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन कर पूजा अर्चना कर रूकमणी हरण स्थल देखेगे। उसके बाद कार से बस स्टैंड स्थित महाराव बख्तावर सिंह के महल पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगे। हालांकि अधिकृत कार्यक्रम भोपाल से जारी होगा जो संभवत आज शाम तक आ सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनीक एवं संगठन स्तर पर तैयारियां आरंभ हो चुकी है।

अमझेरा में निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीओपी आशुतोष पटेल, एसडीएम मेघा पवार, तहसीलदार मुकेश बामनिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहीत, जनपद सदस्य प्रतिनिधी शुभम दीक्षित, भाजपा नेता भगवान खंडेलवाल, रवि पाठक आदि उपस्थित थे।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button