धार – भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे कल से होगा शुरू, ज्ञानवापी की तर्ज पर विभिन्न बिंदुओं पर होगा सर्वे, सुरक्षा को लेकर कलेक्टर व एसपी ने किया दौरा

धार। भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे कल 22 मार्च को शुरू होगा। इसके लिए भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग ने पत्र जारी किया है। बताया जा रहा है कि भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे ज्ञानवापी की तर्ज पर होगा।

भोजशाला के पूरे परिसर का सर्वे और उत्खनन वैज्ञानिक पद्धति से होगा। सर्वे विभिन्न बिंदुओं पर होगा। जिसमें उत्खनन और सर्वे GPS GPR तकनीक के साथ कार्बन डेटिंग तथा अन्य नई तकनीक से करने का आदेश है। भोजशाला परिसर की बाउंड्रीवाल से 50 मीटर की दूरी तक सर्वे किया जाएगा। ASI के वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी की निगरानी में सर्वे होगा। ⁠उत्खनन एवं सर्वे की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परिसर के सभी बंद पड़े कमरों, खुले परिसर तथा सभी खम्बों का विस्तार से सर्वे होगा। उत्खनन सर्वे की रिपोर्ट 2 महीने में प्रस्तुत करने के आदेश है।

दरअसल कि 11 मार्च को हाईकोर्ट इंदौर द्वारा संस्‍था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की याचिका पर सुनवाई के बाद भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे करने के आदेश जारी किए थे। इसमें 5 सदस्‍यीय दल भोजशाला का सर्वे करेगा। पुलिस और प्रशासन को सर्वे टीम के लिए सुरक्षा प्रदान करने की बात कही है।

वही धार कलेक्‍टर प्रियंक मिश्रा तथा जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोजशाला का दौरा कर सुरक्षा के बंदोबस्‍त का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला में कड़ा बंदोबस्‍त किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!