सरदारपुर। पुलिस टीम ने झपटमार गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने धार एसपी मनोज कुमारसिंह व एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एवं सरदारपुर SDOP आशुतोष पटेल मार्गदर्शन में कार्यवाही की है।
सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादीया व उसके मामा का लडका अमन दादी सीताबाई को मिलने के लिये ग्राम भानगढ जा रहे थे। तभी न्यू टेंलेंड स्कूल राजगढ के आगे भानगढ रोड ग्राम भानगढ पहुचे कि पीछे से एक मोटर सायकल पर तीन बदमाश आए और फरियादीया के हाथ की अंगुली में पहनी अंगुठी एवं नगदी 2000 रूपये झपटकर भाग गये। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था।
आरोपियों ने एक ही दिनांक में थाना काली देवी झाबुआ एवं थाना सरदारपुर क्षेत्र में घटनाएं की थी। जिसके लिए थाना काली देवी एवं थाना सरदारपुर दोनों थानों की पुलिस टीम पतारसी कर रही थी।
अनुसंधान के दौरान आरोपी जितेन्द्र पिता भुवानसिंह अनारे जाति भील उम्र 18 साल निवासी घोर टाण्डा को दिनांक 09 सितंबर को फार्मल गिरफतार किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र के मेमो में बताया कि घटना में झपटी गई सोने की अंगुठी को राह चलते व्यक्ति को 16 हजार में बेचना बताया व उक्त रूपये व घटना में प्रयुक्त एक स्पेलेन्डर बाइक बिना नंबर की ताराघाटी रोड जंगल में छिपाकर रखना बताया। आरोपी जितेन्द्र के मेमो के आधार पर आरोपी जितेन्द्र के कब्जे से नगदी 16 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक स्पेलेन्डर मोटर सायकल किमती 50 हजार रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी जितेन्द्र को न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में कुल 2 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं एवं एक आरोपी फरार है।
आरोपी मुकेश पिता धुदंरा उर्फ धन्देरा अलावा के कब्जे से नगदी 01 हजार रूपये की पुर्व में दिनांक 08/08/2024 को जप्त किये गये थे। मामले में आरोपी कलमसिंह पिता केसू निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टाण्डा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपीं को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, उप निरीक्षक भारतसिंह हटिला, नवलसिंह बघेल, सहायक उप निरीक्षक मनोज परमार, प्रधान आरक्षक सिरदार अजनार, मोहन गामड, महिला प्रधान आरक्षक पुजा पंवार, आरक्षक रमेश नायक, प्रताप डोडियार,453 प्रियतम तथा हरिशंकर बघेल की भूमिका रही है।