राजगढ़ – शासकीय महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परपंरा अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत तीन दिवसीय विभिन्न विधाओं का हुआ आयोजन, चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ में भारतीय ज्ञान परम्परा अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अन्तर्गत तीन दिवसीय विभिन्न विधाओं का आयोजन प्राचार्य प्रो. एल एस अलावा एवं भारतीय ज्ञान परम्परा नोडल अधिकारी प्रो.सरिता जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में प्राचार्य प्रो.एल एस अलावा ने भारतीय ज्ञान परम्परा को समझने तथा विभिन्न विधाओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया,नोडल अधिकारी प्रो.सरिता जैन ने भारतीय ज्ञान परम्परा को समझने तथा उन्हें अपने व्यवहार में लाने तथा भारतीय संस्कृति को पूरी तरह अमल में लाने पर जोर दिया।

प्रथम दिन निबंध प्रतियोगिता डॉ निधि वाजपेई ने सम्पन्न करवाई। प्रथम स्थान पर आयुषी सिंगर बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर कुमारी पूजा बृजवासी बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर अंजलि कुमावत बीएससी द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान पर राहुल जमरा बीएससी तृतीय वर्ष रहे।

भाषण प्रतियोगिता डॉ मोहित सिंह चौहान ने सम्पन्न करवाईं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी प्रथम के निमिष भण्डारी प्रथम, बीएससी द्वितीय की अंजली कुमावत द्वितीय, तथा मीनाक्षी राठौर तृतीय स्थान पर रही।

द्वितीय दिवस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता लालिमा विजयवर्गीय ने सम्पन्न करवाई। दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता डॉ. जितेन्द्र भगोरे ने सम्पन्न करवाई। प्रथम स्थान पर रानी कुशवाह बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर पूजा बृजवासी बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर कल्पना कटारा बीए द्वितीय वर्ष रही।

तृतीय दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मंडलोई थे। गायन में विद्यार्थियों का चयन बसंती मुजाल्दा ने किया। जिसमें अर्जून देवदास प्रथम रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता डॉ राधा अलांसे ने सम्पन्न करवाई। एकल नृत्य में प्रथम बी ए प्रथम वर्ष की आंचल पाटीदार, तथा द्वितीय बीए प्रथम वर्ष की रोशनी बारिया रही। समूह नृत्य में प्रथम बी ए प्रथम वर्ष की सुनीता मछार एंड ग्रुप तथा द्वितीय हिमेश गामड एंड ग्रुप बीए प्रथम वर्ष रहे।


निर्णायकों की भूमिका डॉ. डी एस मुजाल्दा, डॉ ममता दास, डॉ रंजना पाटीदार, डॉ. सपना कासलीवाल,प्रो सुरेंद्र रावत ने निभाई। प्रो.आर के जैन, डॉ रीना खांडेकर, स्नेहलता मण्डलोई, विजया दरबार, महेन्द्र अलावा, दीपेश डांगी, महेश उपाध्याय, कमलेश चौहान, अजय राठौर, बिंदु गोखले, इन्दर सिंह झूंझे आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी प्रो.सरिता जैन ने किया। हर विधा में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी भारतीय ज्ञान परम्परा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता दिसंबर माह में होना तय है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!